Featuring Priyanka Singh || नायाब सफर || Grand Feature By SIV || SIV Writers
This feature is done under the ongoing Grand Feature by SIV ! More about Grand Feature by Scribbling Inner Voice : This feature is done under the ongoing Grand Feature By SIV . More about Grand Feature by SIV : Grand Feature by Scribbling Inner Voice Community is a feature conducted for just 10 people who are selected directly by the Founder Parth Mittal . The audios of these special features will keep coming one by one day after dayKeep listeningFeaturing Priyanka Singh !More about Priyanka Singh : यह उत्तरप्रदेश जालौन से प्रियंका सिंह है। वह बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी से bsc माइक्रोबायोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है। वह माइक्रोस्कोपियामी में गोल्ड और सिल्वर मेंबरशिप विजेता है और वह ओनलाइफिनफिन्टीहापीनेस काम कर रही है, जो कि कलाम फाउंडेशन के तहत है और वह नोबल रीडिंग और ओरिगामी, राइटिंग भी पसंद करती है। वह 50+ एंथोलॉजी के सह-शिक्षक हैं। वह कर्म में विश्वास करती है। वह एमटी केन्या के समय में चित्रित किया गया है।नायाब सफर :अजनबी हूं इस शहर में जरा रास्ता बता दोगेअगर मदद मांगू प्यार से घर तक पहुंचा दोगेआजतक ना दूर रहा कभी अहल ओ अयाल से अपनेजो गलती कर बैठा कहीं अनजाने में क्या सजा दोगेकिस्मत का पता नहीं मुझे मगर खुद पर यकीन हैथक कर सो गया मेहनत करते गर क्या जगा दोगेमंजिल की तलब थी बेसबब जलील बहुत हुआजो गिर गया किसी पल चलते हाथ पकड़ उठा दोगेदौलत नहीं मेरे जेब में मगर दिल बड़ा है बहुतजेब खाली जो हुई अगर मदद को हाथ बढ़ा दोगेउधार चुकता कर दूंगा ईमानदार हूं मै शख्सियतभटका किसी गली सफर में सही राह बता दोगेफनाह हो चुका हूं बहुत मगर जिद्दी हूं बहुतअश्क बहा गर टूटा कभी तो क्या हसआ दोगेदहलीज लांघी ना कभी मगर रुतबा की तलब हैजो मिल ना सका मंजिल से कभी क्या सजा दोगेये सही गलत ही हर बार क्यों फसाद की जड़ होतीआदतों को नहीं बदला मैंने गर तो क्या भुला दोगेक़यामत की रात होगी हिजर की समा जली जो मुझमेंबन खुदा मेरे दिल में नीर बनकर आग बुझा दोगे