Featuring Prashant Singh urf "Dev ek shayar" || आज भी कुछ आदतों को पाल रखा है ! || SIV Writers
Featuring Prashant Singh urf "Dev ek shayar" !More about Prashant Singh urf "Dev ek shayar" : नाम :- प्रशान्त सिंह पेन नेम :- देव एक शायर मूल निवास :- नगर रामपु जिला जालौन उत्तर प्रदेश हाल निवास :- कानपुर उत्तर प्रदेशआज भी कुछ आदतों को पाल रखा है :आज भी कुछ आदतों को पाल रखा है !खुशीयों के खातिर गमों को टाल रखा है !!किस्मत में कहाँ होती सबकी वफा यारों !तभी तो हवा में सिक्का उछाल रखा है !!कब तक अश्कों को थाम कर बैठूँ मैं !थमे हुए अश्कों से दिल बेहाल रखा है !!टूट कर बिखर जातीं हैं हकीकतें हमारीं !हमारीं ख्वाहिशों का तो बुरा हाल रखा है !!अब तुम मत मुस्कराना फिजाओं में देव ! मुस्कराने से तो जहन में बवाल रखा है !! "देव एक शायर"