Featuring Mohd. Farhan Alam Lari || Corona Warriors || SIV Writers

Featuring Mohd. Farhan Alam Lari !More about Mohd. Farhan Alam Lari : "Hello Friends, This is "Mohd. Farhan Alam Lari",I live in "Bahraich UP"! I am a student and I have done post graduation from commerce! At the same time, I have started writing poems nowadays, because this is the best way to express your thinking!"Corona Warriors Poem :☆ कोरोना वैरियर्स चाहे हो,डॉक्टर,पुलिस या सफाईकर्मी,बस देश की सेवा कर रहे,चाहे हो धूप,बारिश या गर्मी !☆ इनकी जितनी तारीफ की जाये वो है कम,क्योंकि इनके जैसे देश की सेवा नहीं कर सकते हम !☆ कहीं हो न जाये कोरोना,सभी को है यह डर,बस यही है जो काम कर रहे बिल्कुल बेखौफ व निडर !☆ देश से अगर,कोरोना को है भगाना,तो कोरोना वैरियर्स का,साथ होगा निभाना !☆ कोरोना वैरियर्स काम कर रहे सुबह से शाम,और हम कोरोना को समझ रहे है बहुत आसान !☆ कोरोना वैरियर्स देश के लिये कर रहे दिन-रात एक,और एक हम है जो इसे कह रहे है फेक !☆ लगातार बढ़ ही रहा है,कोरोना का कहर,अब तो दुनिया में नहीं बचा एक भी शहर !☆ ऐ मेरे दोस्त कोरोना को मत समझ इतना हल्का,पूरी दुनिया का 2.25 करोड़ था आकड़ाँ कल का !☆ अगर चाहते हो,कोरोना जाये थम,तो सबसे पहले,खुद को रोके हम !☆Lari Farhan,फिर होगा हमारा देश आज़ाद,कोरोना वैरियर्स देश को होने नहीं देंगे बर्बाद !

2356 232