Featuring Joyous Jaya Rauniya || क्यों? || SIV Writers
Featuring Joyous Jaya RauniyaMore about Joyous Jaya Rauniya :This is Joyous Jaya Rauniyar from Nepal .she writes everything she feels as it becomes listenable . She is co author of different anthologies . She is also author of a self improvement ebook 'Reality of life other than illusion" which you can get in amazon & google playbook as well . Writing is her love which can never fade away . Happy Writing ,let's create a change through it.क्यों? : क्यों ज़िन्दगी बनानेवाले क्यों ज़िन्दगी मे इतना संघर्ष भरा की लोगो को जीने से जादा सुकून आत्महत्या मे आने लगा lजो रास्ते मे इतने काटे चुबे, दर्द से दोस्ती करना छोड़ क्यों दर्द इतना हैँ इसका चिंतन बढ़ा lक्यों इतने बयस्त हुए सब खुदमे हीआपके साथ होने का सोच मिटने लगा lयु बेजान रिश्ते उन्हें अनमोल लगेऔर सच्चे त्याग और प्यार का मतलब उन्हें वेयरथ लगा lक्या ज़रूरत थी हमें पैसे की तब, लेनदेन ही सही था जब आज यही पैसे के पागल,भूल गए दोस्त प्यार और परिवारको lभवन की किसको ज़रूरत थी, एक कमरे मे खुश थे हम आज यही भवन की चाहत ने बिखरा दिया परिवारों को lक्यों इतना समझदारी भरी इंसानों मे, नये आवीसकर इतना सुकूनदायक हुवा, भूल गए ये जीने के सलीकहे को lक्यों जोड़ा इतना उम्मीद लोगो से, आज रोना पड़ा खुदके लकीरो पे lज़िन्दगी तू क्यों इतनी कठिन हैँ,यु चलते साथ तेरे भूल गयी जीना मैं l