Wake Up Karnal : प्रदेश में नई गौशालाएं बनाने के लिए पंचायतों को आना होगा आगे : गर्ग

असंध में नंदीशाला निर्माण के रास्ते की बाधाएं हटाई जाएगीअसंध । राज्य की सभी गौशालाओं को अब 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। गौशालाओं के हित में लिए गए इस निर्णय से पूर्व इस दर पर केवल दो हजार यूनिट बिजली ही उपलब्ध होती थी। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान के साथ रेडियो ग्रामोदय के आयोजन वेक अप करनाल में इस आशय की जानकारी हरियाणा गऊ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग ने दी। गर्ग ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गौ रक्षा और गौ संवर्धन की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और बिजली आपूर्ति की दरों में यह छूट उसी सिलसिले का एक हिस्सा है। असंध में एक नंदी शाला बनाए जाने की आवश्यकता स्वीकारते हुए डॉ. चौहान और गर्ग ने कहा कि यहां की नगर परिषद द्वारा इस आशय का प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है। बीच में रुकी हुई कागजी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए जल्द नंदी शाला की स्थापना को एक हकीकत में बदलने का प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम में डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान और श्रवण गर्ग ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धता प्रदेश में देसी गाय की नस्ल का सुधार करते हुए हरियाणा में एक बार फिर से देसी गाय के पालन का सिलसिला नई प्रारंभ करवाने की है। उन्होंने कहा कि देसी गाय का दूध प्रोटीन से युक्त होता है। विश्व भर के वैज्ञानिक इस बारे में एकमत हैं कि यह दूध आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी अधिकांश बीमारियों से बचाव में अहम और प्रभावी भूमिका अदा करता है। उन्होंने कार्यक्रम के प्रतिभागियों का आवाहन किया कि हर घर में कम से कम एक देसी गाय के पालन का सिलसिला ग्रामीण हरियाणा में शुरू होना चाहिए।गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के पास गोचरान शामलात की 5 एकड़ भूमि गौशाला खोलने के लिए उपलब्ध है, उन्हें प्रस्ताव पारित कर संबंधित जिला उपायुक्त के माध्यम से गौ सेवा आयोग के पास भेजने चाहिए।उन्होंने कहा कि नई ग्राम पंचायतें गठित होने के बाद प्रदेश में नई गौशाला खोलने का सिलसिला आगे बढ़ाया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में नंदी शालाएं खोलने की आवश्यकता है ताकि सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले नंदीगण की संभाल हो सके और वे सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण ना बने।कार्यक्रम में करनाल के विजय लीलारिया ने गौ सेवा आयोग से प्राप्त धन से निर्मित एसपीसीए की इमारत में साइबर थाना बनाए जाने का सवाल उठाया और मांग की कि  या तो यह इमारत सोसाइटी को उसके मूल कार्य के लिए लौटाई जाए अथवा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सोसाइटी को पशु पक्षियों के कल्याण के लिए इस भवन के किराए के रूप में कुछ धनराशि दिए जाने की व्यवस्था होनी चाहिए। डॉ. चौहान ने कहा कि इस संबंध में दस्तावेजी स्थिति का आकलन करने के बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार और गौ सेवा आयोग गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। गौशालाओं में सोलर संयंत्र लगाए जा रहे हैं। आयोग द्वारा गौशालाओं को गायों के चारे और शेड निर्माण समेत विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता भी व्यापक पैमाने पर उपलब्ध कराई जा रही है।

2356 232

Suggested Podcasts

Dick Wolf, Wolf Entertainment a Endeavor Content

Dr. Bill Thomas

Integrative You

studioDNA | Aaron Dicer

Dead End Media Group

Lissa Druss a Thom Serafin

Justin Garcia, Locked On Podcast Network, Camille Davis

The Australian newspaper