सनातन में सूर्य पूजा का धार्मिक महत्व
उगते हुए सूर्य के दर्शन करने का है ये वैज्ञानिक महत्व: सूर्य जगत की आत्मा हैं, जिनकी महिमा का गान वेदों और पुराणों में किया गया है. जिस सूर्य की साधना को सनातन पंरपरा में अत्यंत आवश्यक मानते हुए पुण्यदायी माना गया है, उसी सूर्य की किरणों से मिलने वाले लाभ को विज्ञान ने भी आवश्यक माना है.