क्या मिथ्या है संसार जगत
Is The World An Illusion?सर्वज्ञ से लेकर अल्पज्ञ तक 'ब्रह्म सत्य है' का यही अर्थ निकालते हैं कि ईश्वर अर्थात परमेश्वर सत्य, सनातन, नित्य और सदाकायम रहने वाली सत्ता है। इसके अलावा संसार में जो भी कुछ है वह अस्तित्वहीन, नश्वर है, क्षणभंगुर और अनित्य है। इसीलिए जगत को मिथ्या कहा गया है।