Hissa (हिस्सा)
नरेश सक्सेना का जन्म 16 जनवरी, 1939 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ। आप ‘आरम्भ’, ‘वर्ष’, और ‘छायानट’ नाम पत्रिकाओं के सम्पादक भी रहे। ‘समुद्र पर हो रही है बारिश (2001)’ आपकी प्रमुख कृतियों में से एक। नरेश सक्सेना जी को 1973 में हिंदी साहित्य सम्मेलन सम्मान एवं 1992 में फ़िल्म निर्देशन के लिये राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सराहा गया। आप इन्हें विभिन्न ऑनलाइन पटलों पर पढ़ सकते हैं। कविता - हिस्सा कवि - नरेश सक्सेना स्वर व प्रस्तुति - एकांत