Surprising Power of Atomic Habits Summary by Hindi Audiobook
आज हम संसार भर में मशहूर बुक एटॉमिक हैबिट के बारे में बात कर रहे है जिसे जेम्स क्लियर ने लिखा है. यह हमें सिखाती है कि मानव कैसे अपनी आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करके जीवन में मनचाहे अद्भुत परिणाम हासिल कर सकता है. लेखक पुस्तक कि शुरुआत अपने बचपन के व्यक्तिगत अनुभवों से करते हुए अपने four-step विचार को 6 पार्ट्स के माध्यम से 20 चैप्टर्स में बहुत विस्तार से समझाते है. #hindiaudiobook