मृत्यु गीत (Mrityu Geet)
गोपालदास 'नीरज' (Gopaldas 'Neeraj') द्वारा रचित कविता 'मृत्यु गीत' का अनुवाचन गोपालदास 'नीरज' (04 जनवरी 1924 - 19 जुलाई 2018) उपनाम- नीरज जन्म स्थान- पुरावली, इटावा, उत्तर प्रदेश, भारत कुछ प्रमुख कृतियाँ- दर्द दिया है, प्राण गीत, आसावरी, गीत जो गाए नहीं, बादर बरस गयो, दो गीत, नदी किनारे, नीरज की गीतीकाएँ, नीरज की पाती, लहर पुकारे, मुक्तकी, गीत-अगीत, विभावरी, संघर्ष, अंतरध्वनी, बादलों से सलाम लेता हूँ, कुछ दोहे नीरज के कारवां गुजर गया विविध- 2007 में पद्म भूषण सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित --- This episode is sponsored by · Anchor: The easiest way to make a podcast. https://anchor.fm/app