बासी भात में ख़ुदा का साझा - प्रेमचंद | Basi bhaat me khuda ka sajha - Premchand.
कहानी का मुख्य किरदार है दीनानाथ। बहुत दिनों तक बेकार रहने के बाद जैसे ही उसे नौकरी मिल जाती है, उसकी भगवान के प्रति श्रद्धा और भी बढ़ जाती है। एक दिन उसे एक गलत काम करना पड़ जाता है, जिसके कारण उसे भगवान के दंड का डर सताने लगता है। मन में चल रहा यह द्वंद्व उसे कहाँ ले जाता है ? - जानने के लिए सुनते हैं मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी - बासी भात में ख़ुदा का साझा । Munshi Premchand's Story - Basi bhaat me khuda ka sajha.