Kadam Mila Kar Chalna Hoga : Sh. Atal Bihari Vajpayee Ji

बाधायें आती हैं आयेंघिरें प्रलय की घोर घटायें,पावों के नीचे अंगारे,सिर पर बरसें यदि ज्वालायें,निज हाथों में हंसते-हंसते,आग लगाकर जलना होगा।कदम मिलाकर चलना होगा।हास्य-रूदन में, तूफानों में,अगर असंख्यक बलिदानों में,उद्यानों में, वीरानों में,अपमानों में, सम्मानों में,उन्नत मस्तक, उभरा सीना,पीड़ाओं में पलना होगा।कदम मिलाकर चलना होगा।उजियारे में, अंधकार में,कल कहार में, बीच धार में,घोर घृणा में, पूत प्यार में,क्षणिक जीत में, दीघर हार में,जीवन के शत-शत आकर्षक,अरमानों को ढ़लना होगा।कदम मिलाकर चलना होगा।सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ,प्रगति चिरंतन कैसा इति अब,सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,असफल, सफल समान मनोरथ,सब कुछ देकर कुछ न मांगते,पावस बनकर ढ़लना होगा।कदम मिलाकर चलना होगा।कुछ कांटों से सज्जित जीवन,प्रखर प्यार से वंचित यौवन,नीरवता से मुखरित मधुबन,परहित अर्पित अपना तन-मन,जीवन को शत-शत आहुति में,जलना होगा, गलना होगा।कदम मिलाकर चलना होगा।

2356 232

Suggested Podcasts

Dr. Allan Forsman Health Sciences

Brian Waters and Ryan Ballard: Indiana Funeral Directors

Elizabeth Mattis Namgyel

Bhashini bandara

Gracia Aurelia

Favoured Productions