Episode 1
जय श्री राम ! गुरु @SwamiRambhadracharayaji_ रामभद्राचार्य जी ने बताया रात्रि 9 बजे के बजे के बाद रामायण की 5 चौपाइयाँ पढ़ने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। बस फिर क्या ! मैं जो ठहरा हनुमान जी का पक्का वाला भक्त। मुझे भी अपने हनुमान जी महाराज को खुश करने के लिए एक काम मिल गया। आजकल, चाहे कितना भी थका हुआ हूँ, सोने से पहले रामचरितमानस के 2 पृष्ठ का पाठ व्याख्या सहित करता हूँ। आप विश्वास नहीं मानेंगे, जब से पाठ करना शुरू किया है मुझे बहुत दिव्य अनुभव हो रहे हैं। कल शाम हमने अपनी सोसाइटी में ही 'सुंदरकाण्ड पाठ' का आयोजन किया था। मैं बहुत थका हुआ था फिर भी कपड़े बदलने से पहले बालकांड, रामचरितमानस का पाठ किया। और, इस बार आप लोगों के लिए विडियो बना लिया। Check out my latest episode!