कालमाधव | शोण देश शक्तिपीठ - अमरकंटक, मध्यप्रदेश

कालमाधव शक्तिपीठ में माता सती के बाया नितंब का निपात हुआ और यहां से सोन नदी प्रकट हुई । यहां की शक्ति है मां काली और भैरव को अतिसांग के नाम से जाना जाता है। यहां से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है सोनदेश शक्तिपीठ जहां माता का दायां नितंब गिरा था। और यहां से ही नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है। यहां को शक्ति है मां नर्मदा और भैरव को भद्रसेन के नाम से पुकारा जाता है। नर्मदा नदी का उद्गम सोनदेश शक्तिपीठ के एक कुंड से होता है। नर्मदा नदी में बसने वाले सभी कंकर को शंकर कहा जाता है, और सोन नदी का उद्गम कालमाधव शोणाकक्षी शक्तिपीठ के कुंड में से होता है। इनका उद्गम स्थल देखने वाले लोग आश्चर्य से भर जाते है की एक कुंड से इतनी वृहद नदिया कैसे निकल सकती है? ये पानी आखिर आ कहा से रहा है? जानने के लिए सुनिए पुरे एपिसोड को।

2356 232

Suggested Podcasts

Scott Iardella MPT, CSCS: Author, Coach, Athlete

Neuroscience Education Institute

Joseph Bien-Kahn, Rod Bastanmehr, David Rubin

That Sounds Fun Network

Piernas pa'que os quiero

Aditi Chhangani