Ep 13 Holi 2021 - यूपी के काशी की 357 साल पुरानी होली की ये परंमपरा क्यों है खास ?
वैसे तो होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार होली 29 मार्च को पड़ रही है. लेकिन हमारे देश में कुछ जगहों पर होली का त्योहार पहले से ही शुरू हो जाता है. ऐसी ही एक जगह है बनारस यानी वाराणसी. जहां होली 5 दिन पहले ही रंगभरी ग्यारस के साथ शुरू हो जाती है. इसे काशी की होली के नाम से भी जाना जाता है. काशी में होली की शुरूआत बुधवार को काशी में होली शुरू हो गई है. यहां भक्तों ने बाबा काशी विश्वनाथ और मां पार्वती संग गुलाल खेलकर होली की शुरुआत की.